scorecardresearch

German Embassy से लेकर एलन मस्क तक, सबके सिर चढ़कर बोल रही नाटू-नाटू गाने की दीवानगी

नाटू-नाटू की सफलता अब भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रही है. एलन मस्क की टेस्ला कार कंपनी ने नाटू-नाटू गाने को लेकर अपनी दीवानगी दर्ज कराई है. पार्किंग लॉट में कारों की लाइट्स का इस्तेमाल कर नाटू-नाटू सॉन्ग के साथ जुगलबंदी की गई और ऑस्कर में इसकी जीत का जश्न मनाया गया. इसके अलावा दिल्ली में जर्मन एंबेसी ने भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें नाटू-नाटू की धूम दिखाई दे रही है. खास बात ये है कि इस वीडियो में दिल्ली की एंबियांस को भी खास तवज्जो दी गई है और अनूठे अंदाज़ में नाटू-नाटू सॉन्ग की सफलता का जश्न मनाया जा रहा है.

The success of Natu-Natu is still raising the heads of the people. Elon Musk's Tesla car company has registered its craze for the song Natu-Natu. Jugalbandi was done with Natu-Natu Song using the lights of cars in the parking lot and its victory at the Oscars was celebrated. Apart from this, the German Embassy in Delhi has also shared a video on social media. In which the pomp of Natu-Natu is visible. The special thing is that the ambience of Delhi has also been given special attention in this video and the success of Natu-Natu song is being celebrated in a unique way.