ऑस्कर अवार्ड नॉमिनेशन को लेकर देश के लिए शुभ समाचार है. भारत की फिल्म "राइटिंग विद फायर" को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया है. 94वें एकेडमी अवॉर्ड के डॉक्यूमेंट्री सेक्शन में नामांकित भारतीय डॉक्यूमेंट्री का सब्जेक्ट काफी हट के है. "राइटिंग विद फायर" दलित महिलाओं द्वारा संचालित भारत के एकमात्र समाचार पत्र 'खबर लहरिया' की कहानी है. इसे थॉमस और सुष्मित घोष द्वारा निर्देशित किया गया है. डॉक्यूमेंट्री में मुख्य रिपोर्टर मीरा का किरदार प्रमुख है. देखिए ये रिपोर्ट.
Indian documentary 'Writing With Fire' has won an Oscar nomination. 'Writing With Fire' tells the story of the rise of Khabar Lahariya, which is India's only newspaper run by Dalit women. Watch this video to know more.