97वें ऑस्कर अवार्ड समारोह में फिल्म 'अनोरा' ने 5 पुरस्कार जीतकर अपना दबदबा कायम किया. बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, और बेस्ट एक्ट्रेस समेत कई अवॉर्ड्स अनोरा के नाम रहे. होस्ट कॉनन ओ'ब्रायन ने हिंदी में स्वागत कर सबका दिल जीता. 'दी' को बेस्ट एक्टर का पुरस्कार मिला.