लोकप्रिय वेब सीरीज़ पंचायत का चौथा सीज़न 2 जुलाई से स्ट्रीम होगा. इस सीजन में प्रधानपति पर गोली चलने का राज खुलेगा और विधायक जी के और सचिव जी के बीच लड़ाई होगी. पांच साल पूरे होने पर यह घोषणा की गई है. नए सीजन में अधिक ड्रामा, हास्य और भावनात्मक क्षण देखने को मिलेंगे. दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने इसे बनाया है, जबकि चंदन कुमार ने कहानी लिखी है.