scorecardresearch

Madhusudan Surve Biopic: शौर्य चक्र प्राप्त पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे पर बनेगी फिल्म, Ranveer Singh निभाएंगे किरदार

आज हम पैरा कमांडो मधुसूदन सुर्वे की बात करते हैं जिन्हें उनकी बहादुरी और पराक्रम के लिए शौर्य चक्र से नवाजा जा चुका है. मधुसूदन की वीरता और बलिदान पर एक फिल्म बन रही है. जिसे 26 जनवरी 2025 को रिलीज होने की उम्मीद है. ये फिल्म मुख्य रूप से कमांडो मधुसूदन की बायोपिक होगी. इस फिल्म मधुसूदन के किरदार में रणवीर सिंह दिखेंगे.

In This Video, Para Commando Madhusudan Surve has been awarded the Shaurya Chakra for his bravery and valor. A film is being made on the bravery and sacrifice of Madhusudan. Which is expected to be released on 26 January 2025.