बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा से जीएनटी से खास बातचीत की है. परिणीति का कहना है कि वो खुश रहने के लिए मेडिटेशन करती हैं, साथ ही नेगेटिव चीजों अपने से दूर रखती हैं, और कुछ नेगेटिव होने पर दूसरे के प्वाइंट ऑफ व्यू से सोचती हैं. साथ ही परिणीति ने बताया की आने वाले साल में वो अपने म्यूजिक करियर पर भी फोकस करेंगी.
GNT has a special conversation with Bollywood actress Parineeti Chopra, Parineeti told that in the coming year she will also focus on her music career.