Puspa 2 Movie Release: पुष्पा-2 का जो जादू थिएयर में दिखा, कुछ वैसा ही नजारा सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर फैन्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने तो एलन मस्क को सलाह ही दे डाली कि X पर फायर को लाइक का बटन बना दिया जाना चाहिए. अपने-अपने हिसाब से सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म की तारीफ कर रहे हैं.