थियेटर में स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ मचने से महिला की मौत के मामले में ही अल्लू अर्जुन पर केस दर्ज हुआ है. उनके साथ उनकी निजी सुरक्षा टीम और हैदराबाद के संध्या थिएटर को भी आरोपी बनाया गया है. सवाल ये है कि जब थिएटर किसी और का तो अल्लू अर्जुन पर केस क्यों दर्ज हुआ? हैदराबाद पुलिस की मानें तो अल्लू अर्जुन बिना बताए ही अचनाक थियेटर पहुंच गए थे. जिसकी वजह से ही वहां भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. उनके आने की खबर मिलते ही इतनी भीड़ जमा हो गई कि उसे काबू करना मुश्किल हो गया. जबकि केवल थिएटर प्रबंधन को अल्लू अर्जुन के आने की बात पता थी, लेकिन फिर भी उसने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए और न ही एक्टर और उनकी टीम के लिए अलग से एंट्री और एग्जिट गेट बनाए.