फिल्म रामायण में अपने किरदार में फिट दिखने के लिए रणबीर कपूर खूब पसीना बहा रहे हैं. हाल ही में उनके फिटनेस ट्रेनर नैम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें रणबीर जॉगिंग और स्विमिंग के साथ-साथ हाइक करते भी दिख रहे हैं. वह ट्रैक पर दौड़ रहे हैं. वजन उठा रहे हैं. आपको बता दें कि रणबीर कपूर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म जगत की और खबरें देखिए.
Ranbir Kapoor is sweating a lot to look fit in his character in the film Ramayana. Recently his fitness trainer Naim has shared a video on Instagram. In this, Ranbir is seen hiking along with jogging and swimming.