scorecardresearch

Ranbir Kapoor की सुपरहिट फिल्म Animal अब OTT पर होगी रिलीज, जानिए कहां देख पाएंगे

रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म एनिमल अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म 26 जनवरी को फिल्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर होगी. माना जा रहा है कि, ओटीटी के लिए इस फिल्म में कुछ और भी सीन जोड़े गए हैं. रणबीर कपूर की इस ने भारत में साढ़े पांच सौ करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था. जबकि, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 900 करोड़ से ज्यादा रही.

Ranbir Kapoor's superhit film Animal is now going to be released on OTT. This film will premiere on Netflix on January 26. It is believed that some more scenes have been added to this film for OTT. Ranbir Kapoor's film had collected more than Rs 550 crore in India.