सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होगी. यह फिल्म शुक्रवार के बजाय रविवार को रिलीज हो रही है, जो एक अनोखी रणनीति है. ईद के मौके पर आ रही इस फिल्म से सलमान के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचने की उम्मीद है. फिल्म में रश्मिका मंदाना भी मुख्य भूमिका में हैं. सलमान ने अपनी और रश्मिका की उम्र के अंतर पर ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है.