सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ईद पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म की एडवांस बुकिंग में रिकॉर्ड टूट रहे हैं, दो दिनों में 1,00,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. ओपनिंग डे पर 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई की उम्मीद है. सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को लेकर पहली बार बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उनकी जिंदगी घर और शूटिंग स्थल तक सिमट गई है. गैलेक्सी अपार्टमेंट को बुलेटप्रूफ कर दिया गया है. .