scorecardresearch

मध्यमवर्गीय परिवार से टॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्री तक का सफर तय किया समंथा प्रभु ने

सामंथा प्रभु की जीवन यात्रा चुनौतियों और सफलताओं का अनूठा मिश्रण है. मध्यमवर्गीय पृष्ठभूमि से निकलकर टॉलीवुड की शीर्ष अभिनेत्रियों में शुमार हुईं. गंभीर बीमारियों और निजी जीवन के उतार-चढ़ाव के बावजूद, उन्होंने अपनी प्रतिभा और दृढ़ संकल्प से हर बाधा को पार किया. 'ये माया चेसवे' से शुरुआत करके 'फैमिली मैन 2' तक, उन्होंने हर भूमिका में अपनी छाप छोड़ी. मायोसाइटिस जैसी दुर्लभ बीमारी और व्यक्तिगत संघर्षों के बावजूद, वे निरंतर अपने करियर में आगे बढ़ रही हैं.