करीब 14 साल बाद एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी फिल्म 'निकम्मा' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. 17 जून को रिलीज होने वाली इस फिल्म को लेकर शिल्पा काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म में शिल्पा शेट्टी, शर्ली सेतिया और अभिमन्यु दसानी लीड रोल कर कर रहे हैं. गुड न्यूज टुडे से फिल्म से जुड़े हर मुद्दे पर शिल्पा ने खुलकर बात की. देखें अपनी नई फिल्म को लेकर क्या बोलीं एक्ट्रेस.
Actress Shilpa Shetty is set to return to the silver screen with 'Nikamma' after 14 years. The film will be released on June 17. See what actress said about her new film.