एक्ट्रेस तापसी पन्नू एक बार फिर 'हसीन दिलरुबा' बनकर वापसी कर रही हैं. फिर आई हसीन दिलरुबा फिल्म की शूटिंग 11 जनवरी से शुरू हो गई. तापसी पन्नू और विक्रांत मेस्सी ने सोशल मीडिया पर इसका पहला पोस्टर भी शेयर किया. विनिल मैथ्यू द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित 'हसीन दिलरुबा' का पहला पार्ट 2021 में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था. दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आई थी.
Actress Taapsee Pannu is once again making a comeback as 'Haseen Dilruba'. The shooting of Phir Aayee Haseen Dilruba film started from 11 January.