बंदे में है दम में देखिए कहानी एआर रहमान की. 9 साल की उम्र में ही इनके कंधों पर परिवार की जिम्मेदारी आ चुकी थी. इनकी कहानी कठिनाइयों से निकलकर सफलता पाने की है. एआर रहमान को म्यूजिक इंजस्ट्री में कौन नहीं जानता. ये वो है जिन्हें कई अवॉर्डों से नवाजा गया है.