सुप्रीम कोर्ट ने OTT और सोशल मीडिया पर परोसे जा रहे अश्लील कंटेंट को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की. याचिका में ऐसे कंटेंट की स्क्रीनिंग और नियंत्रण की मांग की गई है. कोर्ट ने इसे गंभीर चिंता का विषय मानते हुए केंद्र सरकार और 9 OTT/सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है. याचिकाकर्ता के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा, "OTT और सोशल मीडिया प्लेटफार्म बिना किसी फिल्टर के अश्लील कॅन्टेंट परोसते हैं...जिससे क्राइम रेट में बढ़ोतरी हो सकती है." आम लोगों ने भी ऐसे कंटेंट पर रोक और सेंसरशिप की ज़रूरत बताई.