scorecardresearch

ललित मोदी ने ट्वीट में सुष्मिता सेन को बताया Better Half, किया रिलेशनशिप का खुलासा

सुष्मिता सेन की ललित मोदी से शादी और डेटिंग की खबर को लेकर हर तरफ माहौल गरम है. दरअसल, गुरुवार शाम को आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने एक ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होने अपने और सुष्मिता सेन के रिलेशन का खुलासा किया. जिसके बाद सोशल मीडिया में चर्चाएं शुरु हो गईं कि ललित मोदी और सुष्मिता सेन ने शादी कर ली है. लेकिन आधे घंटे बाद ही ललित मोदी ने एक और ट्वीट करके बताया कि अभी वे दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

The atmosphere is hot everywhere about the news of Sushmita Sen's marriage and dating with Lalit Modi. Actually, on Thursday evening, former IPL chairman Lalit Modi made a tweet. In this tweet, he revealed the relationship between him and Sushmita Sen. After which discussions started in social media that Lalit Modi and Sushmita Sen have got married. But after half an hour, Lalit Modi said in another tweet that both of them are dating each other now.