scorecardresearch

Tu Aa Dilbara Song: तमिल सॉन्ग कावाला का हिंदी वर्जन तू आ दिलबरा सोशल मीडिया पर छाया, तमन्ना भाटिया ने कही ये बड़ी बात

साउथ फेम तमन्ना भाटिया बाहुबली फिल्म से हिंदी सिनेमा के दर्शकों के दिलों में भी अपनी जगह बना चुकी हैं. अब तमन्ना की नई फिल्म आ रही है रजनी द जेलर. जो कि तमिल हिंदी समेत 5 भाषाओं में रिलीज होगी. इसके तमिल सॉन्ग कावाला का हिंदी वर्जन तू आ दिलबरा मुंबई में लॉन्च किया गया. लॉन्च के बाद से ही ये गाना लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने की लांचिंग पर तमन्ना भाटिया ने लाइव परफॉर्म करके अकेले ही महफिल लूट ली. तमन्ना को तो ये गाना इतना पसंद आया है कि उन्होंने खुद इस गाने पर रील्स बनाकर इंस्टा पर पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.

The Hindi version of Mill Song Kawala Tu Aa Dilbra was launched in Mumbai. Since its launch, this song has gone on the tongue of the people. At the launch of this song, Tamannaah Bhatia alone stole the show by performing live. Tamanna has liked this song so much that she herself made reels on this song and posted it on Instagram.