शादियों का सीजन है और कई सितारे शादी के गठजोड़ से बंध चुके हैं. इसी कड़ी में अगला नाम है टीम इंडिया के ऑल राउंडर शार्दुल ठाकुर का, जिन्होंने कल मिताली पारुलकर के साथ शादी की रस्में निभाईं. ये शादी मराठी रीति-रिवाज़ के साथ महाराष्ट्र के कर्जत में हुई. शादी-समारोह के दौरान शार्दुल ठाकुर ने खुलकर अपनी खुशी का इज़हार किया. क्रिकेट के मैदान पर अपनी गेंदों से बड़े-बड़े बल्लेबाज़ों को नचाने वाले शार्दुल ठाकुर ने डांस फ्लोर पर जमकर ठुमके लगाए.
Team India's all-rounder Shardul Thakur married Mittali Parulkar. This marriage took place in Karjat, Maharashtra with Marathi customs. During the wedding ceremony, Shardul Thakur openly expressed his happiness. Watch the Video To Know More.