scorecardresearch

Actress Sanya Malhotra की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज' का टीजर जारी, देखिए फिल्म जगत की बड़ी खबरें

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिसेज' का टीजर जारी हो गया. इसमें सान्या एक विवाहित महिला का किरदार निभाती नजर आ रही हैं जो घरेलू जिम्मेदारियों से भरी व्यस्त दिनचर्या के बीच अपनी खुद की पहचान बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है. बताया जा रहा है किये फिल्म मलयालम नाटक ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ का हिंदी वर्जन है

The teaser of actress Sanya Malhotra's upcoming film 'Mrs.' has been released. In this, Sanya is seen playing the character of a married woman who is struggling to maintain her own identity amidst a busy routine full of domestic responsibilities.