scorecardresearch

फिल्म Gabru Gang का टीजर जारी, जानिए कब होगी रिलीज और देखिए फिल्म जगत की और भी खबरेें

फिल्म गबरू गैंग का टीजर जारी कर दिया गया है. ये फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म पतंगबाजी प्रतियोगिता पर आधारित है. जिसमें अभिषेक दुहन, श्रृष्टि रोडे, अभिषेक कुमार, प्रियंका खैरा समेत कई कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे. जबकि, गबरू गैंग का निर्देशन समीर खान ने किया है.

The teaser of the film Gabru Gang has been released. This film will be released in theaters on 26 April. The film is based on kite flying competition. In which many actors including Abhishek Duhan, Shrishti Rode, Abhishek Kumar, Priyanka Khaira will be seen in important roles. Whereas, Gabru Gang is directed by Sameer Khan.