रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म 'स्वातंत्र्य वीर सावरकर' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. ये फिल्म 'वीर सावरकर' की बायोपिक है, जो देश की आजादी के संघर्षों पर आधारित है. रिलीज के बाद से ही इस फिल्म को थियेटर्स में दर्शकों का खूब सपोर्ट मिल रहा है और फैंस रणदीप की एक्टिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं.
Randeep Hooda starrer film 'Swatantrya Veer Savarkar' has been released in theatres. This film is a biopic of 'Veer Savarkar', which is based on the struggles for the country's independence.