scorecardresearch

देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी फिल्म, शुक्रवार को टीजर होगा जारी, देखें मनोरंजन की बड़ी खबरें

देश के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनी फिल्म 'सैम बहादुर' का टीज़र कल यानी शुक्रवार को जारी होगा. इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म के दो नए पोस्टर जारी किये हैं. पहले पोस्टर में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे विक्की कौशल वर्दी पहने खुले मैदान में खड़े हैं और पोस्टर पर लिखा गया है जिंदगी उनकी इतिहास हमारा. वहीं दूसरी तस्वीर में फील्ड मार्शल के किरदार में विक्की कौशल का इंटेंस लुक शेयर किया गया है. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

The teaser of the film 'Sam Bahadur', based on the life of the country's first Field Marshal Sam Manekshaw, will be released tomorrow i.e. Friday.