scorecardresearch

Sahitya Aaj Tak Delhi 2024: साहित्य आजतक 2024 का आज दूसरा दिन, सिंगर Justh ने लोगों को झूमने पर किया मजबूर... देखिए उनसे दिलचस्प बातचीत

साहित्य आजतक 2024 का आगाज हो चुका है. आज दूसरे दिन 'चोर' के सिंगर जुस्थ ने शिरकत की. साहित्य आजतक में जुस्थ ने अपनी सिंगिंग जर्नी के बारे में बात की और गाने भी सुनाए. आपको बता दें कि जुस्थ का गाना 'चोर' न सिर्फ इंस्टाग्राम बल्कि स्पॉटिफाई आदि पर भी काफी वायरल हुआ.