आज बड़े पर्दे पर प्रभास की मोस्ट अवेटेड फिल्म सालार ने दस्तक दे दी है. एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म पहले ही सारे रिकॉर्ड तोड़ चुकी है. सालार ने बॉक्स ऑफिस पर तूफानी ओपनिंग ली है. उम्मीद जताई जा रही है कि सालार पहले दिन 70 से 80 करोड़ के बीच कमाई करेगी. यानी सालार कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ने वाली है. वहीं एक दिन पहले रिलीज हुई किंग खान की डंकी ने FISRT DAY पर उतना कलेक्शन नहीं किया, जितना पठान और जवान ने किया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक डंकी ने पहले दिन करीब 35 करोड़ 23 लाख रुपये की ओपनिंग की है.
Today Prabha's most awaited film Salaar has hit the big screen. The film has already broken all records in terms of booking. King Khan's Dunki, released a day ago, has opened with around Rs 35 crore 23 lakh on the first day. Watch the Video to know more.