scorecardresearch

Vivek Agnihotri की मोस्ट अवेटेड फिल्म The Vaccine War का ट्रेलर रिलीज, पर्दे पर दिखेगी कोरोना वॉरियर्स की कहानी

'द कश्मीर फाइल्स' बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' का ट्रेलर रिलीज हो गया. ट्रेलर में वैक्सीन के विकास के पीछे भारतीय वैज्ञानिकों के स्ट्रगल को दर्शाया गया है. 'द वैक्सीन वॉर' को भारत की पहली बायो-साइंस फिल्म बताया जा रहा है. भारतीय वैज्ञानिकों के संघर्ष पर आधारित फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' 28 सितंबर को रिलीज होगी.

The trailer of Vivek Agnihotri's most awaited film 'The Vaccine War', made by 'The Kashmir Files', has been released. The trailer depicts the struggle of Indian scientists behind the development of the vaccine. 'The Vaccine War' is being described as India's first bio-science film. The film 'The Vaccine War' based on the struggle of Indian scientists will be released on September 28.