फिल्म बॉर्डर-2 (Border 2) में वरुण धवन(Varun Dhawan) भी नजर आएंगे. फिल्म मेकर्स ने सोशल मीडिया(Social Media) पर एक वीडियो के ज़रिए इसकी अनाउंसमेंट की है. साथ ही फिल्म से जुड़ने के लिए वरुण धवन का वेलकम किया है. जिस तरह से फिल्म में वरुण धवन की एंट्री को लेकर फिल्म मेकर्स ने उत्साह दिखाया है. माना जा रहा है कि वरुण धवन अहम रोल में होंगे. लीड रोल को लेकर सनी देओल(Sunny Deol) पहले से ही सुर्खियों में हैं. सनी देओल इस फिल्म में अपनी पुरानी भूमिका में ही होंगे इसकी जानकारी वो खुद सोशल मीडिया पर दे चुके हैं. फिल्म दो साल बाद 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज( Film Border 2 released Date) होगी. इसका निर्देशन अनुराग सिंह(Anurag Singh) करेंगे.