विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म 'दो और दो प्यार' का ट्रेलर शनिवार कल यानी शनिवार को आएगा. इससे पहले आज फिल्म का पोस्टर जारी कर दिया गया. इसमें विद्या बालन के अलावा प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और सेंधिल राममूर्ति भी अहम किरदार में हैं. फिल्म का निर्देशन शीर्ष गुहा ठाकुरता ने किया है. इससे पहले शीर्ष गुहा विज्ञापन फिल्में बनाते रहे हैं. 'दो और दो प्यार' 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
In this Video, The trailer of Vidya Balan's upcoming film 'Do Aur Do Pyaar' will be released on Saturday.