अक्षय कुमार ने भी गांधी जयंती के मौके पर अपनी नई मूवी स्काई फोर्स का ऐलान कर दिया है. ये फिल्म अगले साल आज ही के दिन रिलीज होगी. फिल्म की कहानी इंडिया की पहली एयर स्ट्राइक पर बेस्ड है. अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर अपनी फिल्म का इंट्रो वीडियो शेयर करते हुए लिखा- आज गांधी-शास्त्री जयंती के दिन सारा देश कह रहा है- जय जवान, जय किसान, जय विज्ञान, जय अनुसंधान. स्काई फोर्स की अविश्वसनीय कहानी की घोषणा के लिए आज से बेहतर कोई दिन नहीं.
Akshay Kumar has also announced his new movie Sky Force on the occasion of Gandhi Jayanti. This film will be released on this day next year. The story of the film is based on India's first air strike.