scorecardresearch

Web Series Guns and Gulaabes: गन्स एंड गुलाब्स का ट्रेलर हुआ रिलीज, राजकुमार राव बोले- यह बहुत अलग तरह की सीरीज

अभिनेता राजकुमार राव की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज गन्स एंड गुलाब्स का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया. इस वेब सीरीज में राजकुमार राव के साथ दुलकर सलमान, आदर्श गौरव, टीजे भानु और गुलशन देवैया लीड रोल में नजर आएंगे. इन सबके अलावा दिवंगत सतीश कौशिक की आखिरी परफॉर्मेंस भी इस वेब सीरीज में दिखेगी. बता दें कि, इस वेब सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके ने किया है. ये वेब सीरीज 18 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

The trailer of actors Rajkumar Rao and Dilkash Salman's web series Guns and Roses has been released. In this web series, along with these two actors, Adarsh Gaurav, TJ Bhanu and Gulshan Devaiah will be seen in lead roles. Along with this, the late Satish Kaushik will be seen acting for the last time.