साल 2003 के पहले तक राजकुमार हिरानी गुमनामी के अंधेरे में कहीं खोए थे. तब वो फिल्मों की एडिटिंग का काम करते थे. छोटे-मोटे टीजर और प्रोमो बनाते थे. तब बॉलीवुड की रंगीन गैलेक्सी में इनके लिए कोई जगह नहीं थी. लेकिन मुन्ना भाई एमबीबीएस रिलीज होने के बाद हिन्दी सिनेमा के आलोचक समीक्षक हैरान परेशान हो गए कि ये कौन सा डायरेक्टर है जिसने अपनी पहली ही फिल्म में इतनी बारीकी दिखा दी. लगे रहो मुन्ना भाई के बाद तो राजू हिरानी इंडस्ट्री में ना सिर्फ कायदे से स्थापित हो गए बल्कि नामचीन भी हो गए. हिरानी की खासियत ये है कि वे क्वांटिटी नहीं क्वालिटी के तलबगार रहते हैं. 3-4 साल में एक फिल्म बनाते हैं लेकिन क्या बनाते हैं.
Before the year 2003, Rajkumar Hirani was lost somewhere in the darkness of anonymity. Then he used to work in editing films. Used to make small teasers and promos. At that time there was no place for him in the colorful galaxy of Bollywood. But after the release of Munna Bhai MBBS, critics of Hindi cinema were perplexed as to who is this director who has shown so much detail in his very first film. After Lage Raho Munna Bhai, Raju Hirani not only established himself in the industry but also became famous.