आज अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की गिरफ्तारी और हाईकोर्ट(High Court) से राहत के पीछे की कहानी 4 दिसंबर को हैदराबाद के एक थियेटर में पुष्पा 2 के स्पेशल स्क्रीनिंग से जुड़ी है. दरअसल इसी दिन हैदराबाद से संध्या थियेटर में एक हादसा होता है जिसमें एक एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो जाती है. ऐसे में सवाल है कि पुष्पा-2 प्रीमियर के दौरान थिएटर में क्या हुआ था.