scorecardresearch

Don-3 पर काम शुरू, फिल्म में Ranveer Singh के साथ Priyanka Chopra आएंगी नजर

फिल्म डॉन में जंगली बिल्ली की वापसी हो गई है. ख़बर है कि, डॉन-3 में काम करने के लिए प्रियंका चोपड़ा ने हामी भर दी है. और फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर ने रोमा भगत के रोल के लिए प्रियंका को साइन भी कर लिया है. हालांकि, इससे पहले इस रोल के लिए कियारा आडवाणी और कृति सेनन के नाम पर चर्चा हो रही थी. लेकिन अब प्रियंका के नाम पर मुहर लग गई है. और इस फिल्म नए डॉन रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा नजर आएंगी.

The wild cat has returned in the film Don. The news is that Priyanka Chopra has agreed to work in Don-3. And the film's director Farhan Akhtar has also signed Priyanka for the role of Roma Bhagat. However, before this the names of Kiara Advani and Kriti Sanon were being discussed for this role.