सिंगर और रैपर हनी सिंह इन दिनों अपने अपकमिंग कंसर्ट यो यो हनी सिंह मिलेनियर इंडिया टूर को लेकर चर्चा में हैं. टूर की शुरुआत कल यानि 22 फरवरी को मुंबई से हो रही है...मिलेनियर इंडिया टूर के जरिए हनी सिंह भारत के 10 शहरों में परफॉर्म करेंगे...हमारी संवाददाता रोशनी विश्वकर्मा ने की उनसे खास बातचीत.