दिल्ली की रोहणी कोर्ट आज गोलियों की आवाज से गूंज उठी. दरअसल दिन में करीब एक बजे रोहिणी कोर्ट नंबर दो में दिल्ली एनसीआर के एक बड़े गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी को पेशी के लिए लाया गया. गोगी के वहां पहुंचते ही वहां पहले से ही घात लगाए हुए अपराधियों ने गोगी पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं. इसके बाद वहां गोगी को लेकर आए स्पेशल सेल के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और अपराधियों को मार गिराया. पुलिस के मुताबिक हमलावर वकीलों की ड्रेस पहन कर कोर्ट में दाखिल हुए थे. दिन दहाड़े हुए इस शूटआउट में गोगी समेत 3 लोगों की मौत हो गई. सवाल ये है कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा होने के बावजूद अपराधी हथियार लेकर अंदर कैसे घुसे और हमला कर दिया. देखिए ये रिपोर्ट.
At least three people including gangster Jitender Gogi died in a firing incident at Delhi's Rohini court on Friday. The incident happened when Jitendra was being taken before the judge. The attackers entered the court in lawyers' attire. The question is despite heavy security how attackers managed to enter the court with weapons. Watch this report.