scorecardresearch

यूपी के Firozabad में जा रही मासूमों की जान, क्या डेंगू मच्छरों के लार्वा को खत्म करेंगी मछलियां?

उत्तर प्रदेश को कोरोना से राहत मिली ही थी कि डेंगू ने यूपी में डंक मारना शुरु कर दिया. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित जिला फिरोजाबाद है. फिरोजाबाद में अब तक 54 बच्चों की मौत हो चुकी है और 400 से ज्यादा बच्चे अस्पतालों में भर्ती हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि सरकार के तमाम उपायों के बाद भी डेंगू का कहर थम क्यों नहीं रहा है. डेंगू की पुष्टि होने के साथ ही जिला प्रशासन जगह जगह फॉगिंग तो करवा ही रहा है साथ ही, डेंगू का लार्वा मारने के लिए एक अनूठा प्रयोग भी किया जा रहा है. इसके लिए एक विशेष प्रजाति की मछली का सहारा लिया जा रहा है. स खास प्रजाति की हजारों मछलियों को प्रशासन ने मंगवाया है और जगह जगह पर इन मछलियों को छोड़ा जा रहा है. देखें 7 बजे के 7 सवाल.

Battling a deadly outbreak of dengue and viral fever that has claimed 51 lives so far, the Firozabad district administration is releasing about 25,000 mosquitofish that eat larvae of dengue-breeding mosquitoes in ponds to check the spread of the disease. Watch the video to know more.