scorecardresearch

विवादों में घिरे CM Channi, लाखों खर्च कर की Delhi यात्रा, देखें

पंजाब में जब कांग्रेस ने कैप्टन अमरिंदर सिंह को किनारे लगाया तो उसके बाद राज्य की कमान चरणजीत सिंह चन्नी को सौंपी गई. लेकिन इससे पहले कि जनता के हित में पंजाब के नवनियुक्त मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए किसी फैसले की चर्चा होती उनका नाम विवादों में आ गया है. दरअसल चन्नी ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और दो अन्य लोगों के साथ चंडीगढ़ से दिल्ली की यात्रा की. लेकिन उन्होंने महज 250 किलोमीटर की दूरी तय करने के लिए 16 सीटर प्राइवेट जेट का इस्तेमाल किया. चन्नी के इस कदम की आलोचना हो रही है. देखिए ये रिपोर्ट.

Newly appointed Punjab CM Charanjit Singh Channi has sparked off a controversy after he took a 16-seater private jet to travel from Chandigarh to Delhi. Channi, Sukhjinder Singh Randhawa, OP Soni, and Punjab Congress president Navjot Singh Sidhu travelled to Delhi in the chartered plane to meet party high command. Watch this report.