scorecardresearch

क्या Afghanistan के हालात के लिए America जिम्मेदार है? देखें

अमेरिका ने दावा किया था कि वो अफगानिस्तान छोड़ने से पहले एक प्रोफेशनल आर्मी का निर्माण करेगा और फिर देश से निकलेगा लेकिन उसके दावे की हवा तालिबान ने निकाल दी और बाद में अमेरिका को खुद काबुल में अपनी सुरक्षा के लिए तालिबान से गुहार लगानी पड़ी. अमेरिका की नाकामी, लापरवाही और गैर जिम्मेदाराना रवैये की वजह से आज अफगानी जनता तालिबान के खौफ के साये में जीने को मजबूर है. कल तालिबान ने औपचारिक रुप से अपनी अंतरिम सरकार का ऐलान कर दिया. हालांकि ये अभी अंतरिम सरकार ही है लेकिन इस सरकार में जिस तरह के चेहरों को जगह मिली है उससे ये तो साफ हो गया है कि इस सरकार में लोकप्रिय नेताओं की जगह आतंकियों का बोलबाला है. इन सबके बीच सवाल है कि क्या अफगानिस्तान के हालात के लिए अमेरिका जिम्मेदार है? देखिए ये रिपोर्ट.

The situation in Afghanistan has deteriorated after the Taliban took control of the country. Days after the US's exit, the Taliban announced an interim government in Afghanistan which comprises of several wanted terrorists. The question is, is the US responsible for Afghanistan crisis? Watch this report.