scorecardresearch

क्या धोनी के मेंटॉर बनने से टीम इंडिया जीत पाएगी वर्ल्ड कप? Sunil Gavaskar ने बताया

अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. कोहली को टीम की कमान दी गई है वहीं रोहित शर्मा को उपकप्तान बनाया गया है. 17 अक्टूबर से UAE में शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप में धोनी टीम इंडिया के मेंटॉर होंगे. मतलब धोनी के मार्गदर्शन में टीम इंडिया वर्ल्ड- टी 20 का महारण लड़ेगी. टी-20 वर्ल्ड कप में वो पूर्व कप्तान टीम का मार्गदर्शन करेगा जिसने 2007 में टी-20 का वर्ल्ड कप जीता. वो जिसने टीम इंडिया को एक वक्त में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टॉप पर पहुंचाया. वो जिसने 2011 में 28 साल बाद देश को वनडे का सिरमौर बनाया. इस बीच सवाल है कि क्या धोनी के मेंटॉर बनने से टीम इंडिया वर्ल्ड कप जीत पाएगी? देखिए ये रिपोर्ट.

BCCI announced the squad for T20 World Cup. Virat Kohli will lead the team at the T20 World Cup while Rohit Sharma has been named as vice-captain. Former India captain MS Dhoni was named as the mentor of the 15-member T20 World Cup squad. Meanwhile, the question is, will India be able to win the World Cup in Dhoni's mentorship? Watch this show.