scorecardresearch

राम से लगन लगाए जाए, देखें सुरों की साज, Anup Jalota के साथ

भगवान राम सबका भय हरते हैं. राम ने न केवल दानवों का संहार किया, बल्कि एक सभ्य समाज की स्थापना की. भजन सम्राट अनूप जलोटा कहते हैं कि राम की भक्ति, भयमुक्त करती है. राम के नाम का महत्व इतना है कि भवसागर पार हो जाता है. देखें अनूप जलोटा के सुरों से सजा भक्तिमय कार्यक्रम, अच्छी बात में.

God Ram is the protector of the world. He destroyed evil and established Ram Rajya where society was very balanced. Ram's worship erases all kinds of fear and provides strong mental support. Watch the full episode in this video.