आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलीगढ़ में राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी. जब पीएम मोदी ने राजा महेन्द्र प्रताप सिंह राज्य यूनिवर्सिटी का शिलान्यास किया तो वो लम्हा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया. क्योंकि इससे पहले देश की आजादी के लिए अपना जीवन कुर्बान करने वाले राजा महेंद्र प्रताप के नाम पर यूपी में कोई इमारत तक नहीं थी. इस लिहाज से ये यूनिवर्सिटी एक बड़ी उपलब्धि है. प्रधानमंत्री ने देश के लिए राजा महेन्द्र प्रताप सिंह के योगदान को याद किया और इस बात पर अफसोस जताया कि देश के लिए सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वंत्रता सेनानी को आजाद भारत में भुला दिया गया. बीते दो दिनों से चर्चा के केंद्र में चल रहे राजा महेंद्र प्रताप सिंह के बारे में इस रिपोर्ट में जानिए.
PM Modi laid the foundation stone of a new university named after freedom fighter Raja Mahendra Pratap Singh State University in Aligarh today. Raja Mahendra Pratap Singh was born in a royal family on December 1, 1886, in Hathras. Watch this video to know more about Raja Mahendra Pratap Singh.