दिल्ली में कोरोना के मामलों में राहत को देखते हुए शिक्षण संस्थानों को खोलने का सिलसिला शुरू हो गया है. इसी कड़ी में दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी क्लासेज शुरू किए जा रहे हैं. दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) प्रशासन ने यूनिवर्सिटी को चरणबद्ध तरीके से खोलने का फैसला किया है. लंबे समय बाद आज से विश्वविद्यालय में फिर से चहल पहल होगी, कक्षाएं फिर से शुरू हो रही हैं. घर में रहकर बोर हो चुके छात्र छात्राओं की भी मन मांगी मुराद पूरी हो रही है.छात्र बड़े दिनों बाद कॉलेज जाने को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.
The University of Delhi, DU, will resume classes in offline mode from today, September 15. In view of the relief in the cases of Corona in Delhi, the process of opening educational institutions has started. Classes are also being started at Delhi University from today. The Delhi University administration has decided to open the university in a phased manner. Watch the video to know more.