scorecardresearch

देश के लिए अच्छी खबर, अब पाक साजिश का जवाब देंगे भारतीय स्वार्म ड्रोन, देखें कैसे

दुश्मनों को थर्रा देने और अपनी सीमाओं की हिफाजत करने के लिए एक वायुवीर जल्दी ही वायु सेना में शामिल होने जा रहा है. सेना और नौसेना भी उसको अपना अहम हथियार बनाने वाले हैं. उसकी खूबी ये है कि वो दुश्मन के रडार और एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइल को नाकाम करते हुए उनके इलाके में जाएगा और पलक झपकते ही लक्ष्य को नेस्तनाबूद कर देगा. ये कहने के लिए ड्रोन है लेकिन ये कोई मामूली ड्रोन नहीं है. हम बात कर रहे हैं स्वार्म ड्रोन की, जो एक साथ झुंड में जाकर अपने लक्ष्य पर हमला करेगा. स्वॉर्म ड्रोन के लिए स्वदेशी कंपनियो को ऑर्डर दे दिए गए हैं और जल्दी ही ये सेना में शामिल हो जाएंगे. इस रिपोर्ट में जानिए कैसे दुश्मन के ठिकानों पर वार करेंगे स्वॉर्म ड्रोन.

In order to protect its boundaries and safeguard its territories, the Indian Army will soon induct swarm drones. As per the latest update, a Bengaluru-based startup, NewSpace, will supply 100 such drones to the Indian Army. Watch this report to know more.