अमेरिका के तीन दिनों के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन बेहद अहम होने वाला है. क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की मुलाकात होनी है. बाइडेन और पीएम मोदी के बीच व्हाइट हाउस में तालिबान, आतंकवाद समेत कई मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. बाइडेन और मोदी की मुलाकात में चर्चा इस बात पर भी हो सकती है कि किस तरह पाकिस्तान ने तालिबान की सरकार बनाने में भूमिका निभाई और कैसे पर्दे के पीछे से तालिबान की मदद कर रहा है. इस रिपोर्ट में जानिए मोदी-बाइडेन की मुलाकात के मुद्दे.
On the second day of his three-day US visit, Prime Minister Narendra Modi will meet US President Joe Biden. The discussion on Talibaan, terrorism, and several other issues is likely between the two leaders. Watch this report to know the key issues of the Modi-Biden discussion.