scorecardresearch

देश की इस बेटी ने कर दिया कमाल, बनी देश की सबसे युवा कमर्शियल पायलट, देखें

19 साल की मैत्री पटेल ने देश में सबसे कम उम्र में कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल करने का कारनामा कर दिखाया है. मैत्री ने सिर्फ 19 साल की उम्र में अमेरिका से कमर्शियल पायलट का लाइसेंस हासिल किया है. सूरत के किसान परिवार की संतान में एकलौती बेटी को पायलट बनाने के लिए जब कोई सरकारी बैंक लोन सहायता नही मिली तो पिता ने अपनी खेती बेचकर बेटी को पायलट बना दिया. मैत्री पटेल के पिता कांति भाई पटेल और माता रेखा पटेल ने अपनी बेटी मैत्री के पायलट बनने के सपने को पूरा करने के लिए वो सब किया जो कोई भी माता पिता अपने बच्चों के लिए करते हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

A 19-year-old Maitri Patel from Gujarat created history by becoming India's youngest commercial pilot. Maitri Patel decided to become a pilot when she was 8 years old. Maitri's father did his best to make her daughter's dream come true. Watch this report.