हिंदुस्तान में त्यौहारों का सिलसिला शुरू होने वाला हैं. खुशियों वाला त्योहारी सीज़न सिर पर है औऱ बाजारों में लौट रही रौनक को भी इसका बेसब्री से इंतज़ार है. वैक्सीनेशन की सुपरफास्ट स्पीड और कोरोना के घटते केस के बीच एक्सपर्ट्स भी हौसला बढ़ाने वाली बातें कह रहे हैं. लेकिन इन सबके बीच तीसरी लहर की आशंका अभी भी बनी हुई है. यही वजह है कि सरकार लगातार बचाव के उपाय भी खोज रही है. देश भर में वैक्सीनेशन की रफ्तार तो बढ़ा ही दी गई है साथ में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया यानी DCGI ने भी एक बड़ा फैसला लिया है. DCGI ने कोरोना की एक और दवा- टोसिलिजुमैब के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है. देखिए ये अच्छी खबर.