दिल्ली के एम्स में जो लोग दूर-दूर से इलाज कराने आते हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. एम्स में आने वाले मरीज़ों को कई तरह के ब्लड टेस्ट कराने होते हैं जिसके लिए अब उन्हे लम्बी कतारों में लगने की ज़रुरत नही होगी. क्योंकि अब एम्स में स्मार्ट लैब आ गई है जो एक दिन में 2 लाख ब्लड सैंपल की जांच कर सकती है. इसका फायदा ये होगा कि मरीजों को ब्लड टेस्ट के लिए इंतज़ार नहीं करना होगा. एम्स की स्मार्ट लैब में मरीज के 1 ब्लड सैंपल से 85 तरह की जांच हो सकती है. इसका फायदा ये होगा कि बार-बार सुई की चुभन से छुटकारा मिलेगा. देखिए ये खबर.
Delhi's All India Institute of Medical Sciences (AIIMS) has prepared a smart lab that can conduct over two lakh blood tests in a single day. This will significantly reduce the waiting time for thousands of patients who come to AIIMS daily. Watch this video to know more.