scorecardresearch

Delhi में Yamuna को मिलने वाला है नया जीवन, देखें क्या हो रहे प्रयास

दिल्ली में यमुना की सूरत बदलने के प्रयास हो रहे हैं. यमुना दिल्ली की प्यास बुझाती है लेकिन खुद हांफती दिखाई देती है. इसलिए यमुना को नई जिंदगी देने के लिए काम चल रहा है. मुहिम का मकसद यमुना को निखारना है, उसे स्वच्छ बनाना है. गुड न्यूज ये है कि इस मकसद को पूरा करने के लिए दिल्ली में इंटरसेप्टर प्रोजेक्ट शुरू किया गया है. प्रोजेक्ट के तहत द्वारका समेत कई जगहों पर पंपिंग स्टेशन लगाए गए हैं. पंपिंग स्टेशन में खास स्कैनर और बड़े-बड़े पंपो के जरिए गंदे पानी का ट्रीटमेंट किया जाता है. देखिए ये रिपोर्ट.

Efforts are being made to rejuvenate the Yamuna in Delhi. Interceptor sewage project has been started which aims to reduce the pollution in the Yamuna. The main objective of the project is to direct the untreated sewage to the existing Sewage Treatment Plant and allow only treated effluent into the drains which fall into the river.