बुद्धि के देवता गणपति LoC पर विराजने वाले हैं ताकि पड़ोसियों और देश के दुश्मनों की अक्ल सीधी हो सके और सरहदी इलाकों में भी अमन-चैन बना रहे. पुंछ में LoC पर बप्पा के विराजने का ये सिलसिला 6 साल से चल रहा है. ये सिलसिला न तो पिछले साल के लॉकडाउन में टूटा, न इस बार भी थमेगा. पुंछ में बप्पा को LoC पर विराजना है और जिस इलाके में बप्पा विराजेंगे वो नियंत्रण रेखा से सटा है. इसलिए गणपति की साज-सज्जा भी कुछ उसी अंदाज़ में की गई है. बप्पा के दोनों तरफ तिरंगा लहरा रहा है और लोग भगवान गणेश के साथ भारत माता के भी जयकारे लगा रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.
This Ganesh Chaturthi, Lord Ganesha will be placed near the Line of Control (LoC) in the Poonch district of Jammu and Kashmir. This is not the first time the idol for the Ganesh Chaturthi festival is being taken to Poonch. This has been going on for the last 6 years. Watch this report.